ऑक्सीजन प्लांट की मशीनरी पहुची घुमारवीं अस्पताल
घुमारवीं 26 मई
कोरोना महामारी के दौरान घुमारवीं में ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे मरीजो को जल्द राहत मिलगी । बिलासपुर के घुमारवीं अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की मशीनरी आज बुधवार को पहुच चुकी है जिसे जल्द ही इनस्टॉल कर दिया जाएगा। घुमारवीं अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद न केवल कोरोना मरीज बल्कि अन्य गंभीर बीमारीयों से पीड़ित मरीजों के लिए भी बेहतर सुविधा उपलब्ध हो जाएगी ।
बता दें कि सांसद व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से घुमारवीं अस्पताल में जिला का पहला ऑक्सीजन प्लांट लगेगा। इस प्लांट को लगाने का जिम्मा गुजरात की कम्पनी मिला है। करीब तीस लाख की लागत वाले ऑक्सीजन सयंत्र के स्थापित हो जाने से डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सैंटर में दाखिल कोरोना रोगियों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। इस प्लांट के लगने से करीब 25 से 30 बैड पर लगातार हाई फ्लो ऑक्सीजन उपलब्ध हो जाएगी।