बीडीसी सदस्य के नेतृत्व में पंचायत कपाहड़ा व करलोटी में किया जा रहा सेनेटीजेशन कार्य
वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से लोगों को पहुंचाई जा रही सहायता
घुमारवीं
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को घुमारवीं उपमंडल के गांव गांव में सैनिटाइज अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में प्रसाशन के साथ जनता द्वारा चुने कुछ प्रतिनिधि व युवा मंडल भी लगे हैं।
बुधवार को कपाहड़ा वार्ड से बीडीसी सदस्य बिजय लक्ष्मी के नेतृत्व में पंचायत कपाहड़ा के गांव कपाहड़ा, चेली, समलोहल आदि में सेनेटीजेशन कार्य किया गया तथा युवा मण्डलों को किट प्रदान की गई। इस कार्य में पुनिन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में दो टीमों का गठन किया गया।
जिसमें करलोटी युवा मंडल प्रधान व भाजपा युवा मोर्चा सचिव सुशील परमार, वनरक्षक राहुल वशिष्ठ, यूथ कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष विजय राणा, अभिजीत सोहिल, अंकित राणा, गौरव धीमान, रवि राणा, शशि राणा द्वारा ग्राम पंचायत करलोटी व कपाहड़ा को सेनेटाइज किया गया। ग्रामवासियों को मास्क, सैनिटाइजर, सोडियम हाइपो 5 लीटर, 500 एमएल सेनिटाइजर, सर्जिकल ग्लब्स, वितरित किये गए। यही नहीं पंचायत समिति के नाम से एक वाट्सअप ग्रुप बनाया गया है जिसमें दो पंचायतों के सैंकड़ों लोगों को जोड़ा गया है।
इस मुश्किल घड़ी में किसी भी तरह की किसी को कोई दिक्कत होती है तो ग्रुप के माध्यम से लोगों की सहायता की जा रही है।
पुनिन्द्र चौधरी ने बताया कि ग्रुप में जो भी सदस्य हैं उनके पास पड़ोस में किसी को भी मेडिकल से समन्धित या अन्य किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए वह तत्काल प्रभाव से प्रदान की जा रही है। ग्रुप में जुड़े सभी सदस्य हर सम्भव सहायता के लिए तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद कुमारी शालू व राजेश राणा ने भी सहयोग किया। साथ में बीडीसी मेंबर विजय लक्ष्मी द्वारा गरीब परिवारों को दवाईंयां, स्टीमर, ओक्सिमिटर उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि संजीव मल्होत्रा, कश्मीर सिंह काला, शिव कांत, मनोज पटियाल, प्रवीण पटियाल, राहुल, परविन्द्र जम्वाल, नागेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह आदि विशेष योगदान दे रहे हैं।