बिलासपुर 26 अप्रैल:- जिला दण्डाधिकारी रोहित जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बाडा दा घाट से सलाओं बम जाहू सड़क का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते बाडा दा घाट से सलाओं, बम जाहू सड़क वाहनों के यातायात के लिए 25 अप्रैल से 20 मई तक बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि वाहनों के यातायात के लिए बाडा दा घाट से घडालवीं-भगेटू-हटवाड़-जाहू सड़क और बाडा दा घाट से भपराल-तलवाडा-कुठेडा सड़क को वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग करंे।
उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की।