मई अंत तक शुरू हो सकती है कोठीपुरा एम्स में ओपीडी
4/26/2021 01:21:00 PM
0
Views
कोठीपुरा एम्स में 18 सुपर स्पेशलिस्ट सहित 85 फैकल्टी सदस्यों की नियुक्ति कर ली गई है, जो वर्तमान में एमबीबीएस के पहले बैच के 50 प्रशिक्षुओं को पढ़ा रहे हैं। वहीं, ओपीडी शुरू होने पर ये ओपीडी में भी सेवाएं देंगे। इसके अलावा ओपीडी के अन्य स्टाफ की नियुक्ति के लिए भी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बताते चलें कि एम्स प्रबंधन जनवरी से ही ओपीडी शुरू करने की तैयारी में जुटा है, लेकिन अभी तक ओपीडी भवन में लगाई जाने वाली कई जरूरी मशीनरी कोठीपुरा एम्स नहीं पहुंची है। जनवरी में प्रबंधन ने एमबीबीएस का सत्र तो शुरू कर दिया था, लेकिन इन्हीं सब कारणों से ओपीडी शुरू नहीं कर पाया।
वन मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि एम्स कोठीपुरा में ओपीडी शुरू करने की औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। जो भी प्रक्रिया बाकी है, उसे मई अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं मई में इसे शुरू करने की पूरी संभावनाएं हैं। वहीं पीजीआई चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. जगत राम ने बताया कि ओपीडी भवन की औपचारिकताएं पूरी करने के तुरंत बाद ही इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से इसे जनवरी में शुरू करने में समस्याएं आई थी, लेकिन अब इसे जल्द शुरू करने पर काम किया जा रहा है।
".
कोठीपुरा एम्स में 18 सुपर स्पेशलिस्ट सहित 85 फैकल्टी सदस्यों की नियुक्ति कर ली गई है, जो वर्तमान में एमबीबीएस के पहले बैच के 50 प्रशिक्षुओं को पढ़ा रहे हैं। वहीं, ओपीडी शुरू होने पर ये ओपीडी में भी सेवाएं देंगे। इसके अलावा ओपीडी के अन्य स्टाफ की नियुक्ति के लिए भी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बताते चलें कि एम्स प्रबंधन जनवरी से ही ओपीडी शुरू करने की तैयारी में जुटा है, लेकिन अभी तक ओपीडी भवन में लगाई जाने वाली कई जरूरी मशीनरी कोठीपुरा एम्स नहीं पहुंची है। जनवरी में प्रबंधन ने एमबीबीएस का सत्र तो शुरू कर दिया था, लेकिन इन्हीं सब कारणों से ओपीडी शुरू नहीं कर पाया।
वन मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि एम्स कोठीपुरा में ओपीडी शुरू करने की औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। जो भी प्रक्रिया बाकी है, उसे मई अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं मई में इसे शुरू करने की पूरी संभावनाएं हैं। वहीं पीजीआई चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. जगत राम ने बताया कि ओपीडी भवन की औपचारिकताएं पूरी करने के तुरंत बाद ही इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से इसे जनवरी में शुरू करने में समस्याएं आई थी, लेकिन अब इसे जल्द शुरू करने पर काम किया जा रहा है।
Tags