![]() |
एक मई से हिमाचल प्रदेश की सभी उचित मूल्य की दुकानों को खोलने और बंद करने की समय सारिणी जारी की गई है। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि उचित मूल्यों की दुकानें सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी। दोपहर के भोजन का समय एक से दो बजे तक होगा। ग्रीष्मकाल में रविवार को कार्य समय सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक और सर्दियों में सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे तक होगा।
उचित मूल्यों की दुकानें हर सोमवार को बंद रहेंगी। प्रवक्ता ने बताया कि उचित मूल्य दुकान धारक को दुकान परिसर में यह समयसारिणी नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करनी होगी। उचित मूल्य की दुकान सिर्फ अपरिहार्य परिस्थितियों में ही बंद की जा सकती है। इसके लिए आम उपभोक्ताओं को नोटिस बोर्ड पर दुकान बंद करने के कारण की सूचना प्रदान करनी होगी।