DC बिलासपुर की दूरदर्शी सोच प्रशासन ने कसी कमर जनता भी दें साथ
कोरोना के बढ़ते हुए इस संकट में बिलासपुर वासियों की सुरक्षा को लेकर कितना सजग है वह आपको इस बात से पता चल जाएगा
बिलासपुर में हालांकि ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई कमी नहीं है परंतु कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए भविष्य में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी ना हो जाए इसको देखते हुए बिलासपुर जिला के उपायुक्त Rohit Jamwal जी ने पहले से ही इसके इंतजाम शुरू कर दिए और विभिन्न माध्यमों से जिला बिलासपुर से बाहर से 100 ऑक्सीजन सिलेंडर देर रात मंगवा लिए जिसमें 50 जिला अस्पताल बिलासपुर और 50 ऑक्सीजन सिलेंडर
सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं में भिजवा भी दिए ।।
सरकार भी कर रही है प्रशासन भी जनता की सुरक्षा के लिए दिन-रात जुटा है जनता को क्या करना है सिर्फ उनका सहयोग।
सरकार और प्रशासन तो अपना दायित्व निभा रहा है क्या हम निभा रहे हैं अभी भी शादियों की धामों में 50 संख्या होने के बावजूद भी 700 से 800 लोगों को खाना खिलाया जा रहा ।। दुकानों को सुबह 9:00 से शाम 7:00 बजे तक खोलने का समय रखा गया है फिर भी इसका पालन कुछ दुकानदार नहीं कर रहे मास्क लगाना 2 गज की दूरी सहित कई ऐसे प्रोटोकॉल है जिनसे यह कोरोना की चेन टूट सकती है आइए सब मिलकर सरकार और प्रशासन का सहयोग करें ।। जिस भी प्रकार की आप मदद कर सकते हैं वह करें।
बिलासपुर प्रशासन को बिलासपुर वासियों की सुरक्षा में किए जा रहे इंतजाम के लिए बहुत-बहुत बधाई इस क्रम को जारी रखें हम सब आपके साथ हैं।।