संजीवनी संस्था की प्रेस कॉन्फ्रेंस: "चिट्टा मुक्त हिमाचल" के लिए व्यापक सामाजिक सहभागिता और प्रशासनिक सुधारों पर बल
शिमला: संजीवनी संस्था के अध्यक्ष महेंद्र धर्मानी ने आज प्रेस क्लब शिमला में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने प्रदेश को मादक पदार्थों के दुरुपयोग (चिट्टा) से मुक्त करने के चल रहे प्रयासों पर नवीनतम जानकारी दी और हाल ही में आयोजित एक प्रमुख कार्यशाला के निष्कर्षों को साझा किया।
श्री धर्मानी ने बताया कि संस्था द्वारा 7 दिसंबर को "चिट्टा पर चोट" विषय पर एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने किया था, जिन्होंने नशा उन्मूलन के लिए सामूहिक और समन्वित प्रयासों का आह्वान किया था। कार्यशाला में आईजीएमसी के मनोरोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. निधि, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी श्री अरविंद नेगी और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पीयूष वर्मा जैसे विशेषज्ञों ने चिकित्सा, प्रशासनिक और कानूनी पहलुओं पर अपने विचार रखे थे।
आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में, श्री धर्मानी ने इन चर्चाओं के आधार पर आगे की रणनीति पर जोर दिया:
सामूहिक प्रयास: उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं और समाज के प्रबुद्ध वर्ग सहित सभी वर्गों के सहयोग से ही हिमाचल को "चिट्टा मुक्त" बनाने में सफलता मिलेगी।प्रदेश को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए सरकारी स्तर पर विभिन्न संबंधित विभागों में तालमेल को बेहतर करने की अव्याश्यकता है ताकि एक दिशा में निर्धारित मनकों के अनुसार कार्य हो और उसका सकारात्मक परिणाम प्रदेश की जानता को धरातल पर दिखे उन्होंने कहा कि कार्यशाला में इस बात पर भी सहमति बनी की सरकार और प्रशासन जागरूकता की अपेक्षा प्रशासनिक तंत्र को चुस्त करे और जानता के प्रति जवाबदेही बने,जागरूकता का कम समाज के प्रबुद्ध लोग जनप्रतिनिधि व सामाजिक संस्थाएं चलाए
कानूनी शिक्षा: समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर अभिभावकों और समाजसेवी संस्थाओं को कानूनी रूप से शिक्षित होना आवश्यक है, जिससे उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का पूर्ण ज्ञान हो सके।
संस्था का प्रमुख उद्देश्य समाज में जागरूकता पैदा करना, संवाद स्थापित करना, माता-पिता की काउंसलिंग, संस्थानों में जागरूकता शिविर, जिला-वार कार्यक्रम और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को जन-जन तक पहुंचाना है।
श्री धर्मानी ने बताया कि महामहिम राज्यपाल जी के मार्गदर्शन मेपरदेश भर में इस अभियान को जन-जन तक पहुचायेंगे उनके प्रयासों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने निष्कर्ष में कहा कि इस कुरीति के उन्मूलन के लिए सभी पक्षों को मिलकर सार्थक प्रयास करने होंगे, तभी हम हिमाचल को नशे की चपेट में आने से रोक पाएंगे।
इस पत्रकार वार्ता में उपस्थित संजीवनी संस्था के महासचिव नरेश शर्मा ,
सलाहकार श्जोगिंदर कंवर , उपाध्यक्ष रतन ठाकुर व सुरेंद्र ठाकुर , कोषाध्यक्ष श्री धर्म प्रकाश भी उपस्थित रहे ।