बिलासपुर - कार की चपेट में आने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत
बिलासपुर ब्यूरो
कीरतपुर मनाली फोरलेन पर बिलासपुर जिला में कोठी (ऋषिकेश) फोरलेन के पास आज एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। पैदल जा रही 7 वर्षीय बच्ची एक कार की चपेट में आ गई।हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे एम्स बिलासपुर रेफर किया, जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची को पहचान तृषा पुत्री देव राज, निवासी गांव सलोंन, डाकखाना हरलोग, तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। एक्सीडेंट की जांच यातायात पुलिस थाना भगेड़ द्वारा जारी है आगामी कार्रवाई की जा रही है।