हिमाचल के बल्ह में आदमखोर तेंदुए का हमला, शख्स की मौत, पति-पत्नी और बेटे समेत 5 घायल, लोगों ने तेंदुए को मार डाला
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बल्हघाटी बुधवार सुबह-सुबह आदमखोर तेंदुए की दहशत से कोहराम मच गया. यहां पर आदमखोर तेंदुए ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है, जबकि पांच अन्य लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह एक तेंदुए ने बल्हघाटी के तीन अलग-अलग गांवों में जाकर लोगों पर हमले किए. सबसे पहले उसने चंडयाल में जाकर लोगों को अपना निशाना बनाया और उसके बाद भडयाल में जाकर दहशत फैलाई. इस दौरान उसने चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाद में मलवाणा गांव में एक युवक पर हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया.
मृतक की पहचान 40 वर्षीय बलवीर सिंह पुत्र थुंगु राम भ्यूली (मंडी शहर) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि यह प्रवासी युवक है जो मंडी में रहता है और यहां अपने रिश्तेदारों के पास आया हुआ था. वहीं, घायलों में साहिब सिंह पुत्र जोगी मलदार निवासी बिहार, दीनानाथ पुत्र बिक्रम निवासी भडयाल, चंपा देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी मलवाणा, जनित पुत्र दीनानाथ निवासी भडयाल और रेखा देवी पत्नी दीनानाथ निवासी भडयाल शामिल हैं. सभी घायलों का श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार चल रहा है.