घुमारवीं : रेनबो हॉस्पिटल की नई पहल — मात्र ₹100 में हेल्थ कार्ड योजना :
रेनबो हॉस्पिटल, घुमारवीं ने समाज के शिक्षण एवं सामाजिक वर्गों के लिए एक सराहनीय पहल करते हुए रेनबो हेल्थ कार्ड स्कीम की शुरुआत की है। मात्र ₹100 में उपलब्ध यह हेल्थ कार्ड एक माह के लिए वैध रहेगा और इसके अंतर्गत दो विज़िट शामिल होंगी।
इस योजना के तहत कार्ड धारकों को अस्पताल की विभिन्न सेवाओं पर विशेष छूट प्रदान की जाएगी I
जिनमें शामिल हैं I ओपीडी स्लिप पर 50% की छूट, लैब टेस्ट पर 15% की छूट, एमआरआई व सीटी स्कैन पर 10% की छूट, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे पर 10% की छूट, माइनर प्रोसीजर पर 10% तथा मेजर सर्जरी पर 15% की छूट।
यह सुविधा विशेष रूप से स्कूलों, कॉलेजों, संस्थानों के शिक्षकों, स्टाफ और विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराई गई है, साथ ही अब 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
गौरतलब है कि आशा किरण NGO, घुमारवीं, कोठी के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ. योगेन्द्र मलिक ने भी इस सुविधा का लाभ उठाते हुए अपने संस्थान के बच्चों और स्टाफ सदस्यों का नामांकन रेनबो हेल्थ कार्ड के माध्यम से करवाया है।
अस्पताल की COO मोनिका शर्मा ने बताया कि अक्सर लोगों को यह लगता है कि निजी अस्पताल महंगे होते हैं, लेकिन रेनबो हॉस्पिटल का उद्देश्य मरीजों को उच्च स्तरीय उपचार सुलभ दरों पर उपलब्ध कराना है। इसी सोच के तहत यह डिस्काउंट सुविधा शुरू की गई है ताकि हर वर्ग के लोग गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।
रेनबो हॉस्पिटल प्रबंधन का कहना है कि यह योजना समाज के शिक्षण, सामाजिक वर्गों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक किफायती और लाभदायक पहल साबित होगी।
अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें: -
रेनबो हॉस्पिटल, घुमारवीं
7018959961