Himachal: ऊना में कार से टकराई स्कूटी, हमीरपुर के दो युवकों की मौत, पुलिस जांच में जुटी
हिमाचल प्रदेश के पुलिस थाना अंब के तहत पक्का परोह में ट्रक को ओवरटेक करते समय उनकी स्कूटी सामने के आई एक्सयूवी कार से जा टकराई। भीषण सड़क हादसे में हमीरपुर के दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजेश कुमार (32) पुत्र जागीर सिंह निवासी कैहरवीं और अक्षय कुमार पुत्र अशोक कुमार (22) निवासी घराहण, डाकघर बाड़ी जिला हमीरपुर के तौर पर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। हादसा उस समय हुआ,
जब स्कूटी सवार दोनों युवक अंब की तरफ से ऊना की ओर जा रहे थे। लोगों ने एंबुलेंस के लिए अंब अस्पताल संपर्क किया। करीब आधे घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची और युवकों को अंब अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों की गंभीर हालत देखते हुए ऊना अस्पताल भेजा गया। लेकिन घायल राजेश कुमार ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।