मोहम्मद इरशाद करेंगे ग्रीष्मोत्सव मेला घुमारवीं में संगीतमय प्रस्तुति
MH One "आवाज पंजाब दी" फेम कलाकार 7 अप्रैल को करेंगे शिरकत
घुमारवीं, 5 अप्रैल
स्थानीय लोगों के लिए एक खास संगीतमय शाम का आयोजन 7 अप्रैल को राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेला, घुमारवीं में किया जा रहा है। इस अवसर पर MH One के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो "आवाज पंजाब दी" के चर्चित गायक मोहम्मद इरशाद स्टार परफॉर्मर के रूप में मंच पर प्रस्तुति देंगे।
मोहम्मद इरशाद अपनी दमदार आवाज़ और भावनात्मक गायकी के लिए जाने जाते हैं। वे पंजाब और हिमाचल में खासा लोकप्रिय चेहरा बन चुके हैं और उनकी प्रस्तुतियों को युवाओं में खासा पसंद किया जाता है।
मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष उप मंडल अधिकारी गौरव चौधरी ने जानकारी दी कि 7 अप्रैल की संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत इरशाद की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहेगी। इसके लिए भव्य मंच तैयार किया जा रहा है और स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं।
मेला समिति ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस अवसर पर अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और इस सुरमयी शाम का आनंद लें।