राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेला, घुमारवीं में कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेला, घुमारवीं के अंतर्गत आज पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप धवल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) गौरव चौधरी ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया।
एसपी संदीप धवल ने पहलवानों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कुश्ती भारत की प्राचीन खेल परंपरा का अभिन्न अंग है। यह खेल न केवल शारीरिक ताकत बढ़ाता है, बल्कि युवा पीढ़ी में अनुशासन, मानसिक दृढ़ता और आत्मविश्वास भी विकसित करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है, जो आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने मेला कमेटी को इस सराहनीय आयोजन के लिए बधाई दी।
इन मुकाबलों में प्रदेश भर से आए पहलवानों ने भाग लिया और अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। विशेष आकर्षण का केंद्र रहे छोटे बच्चों के मुकाबले, जिनमें उनकी प्रतिभा और समर्पण देख दर्शक बेहद उत्साहित हुए। बच्चों की कुश्ती देख दर्शकों ने तालियों के साथ उनका हौसला बढ़ाया।
मेला कमेटी के अध्यक्ष व उप मंडल अधिकारी गौरव चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल चार वर्गों की कुश्तियां करवाई जा रही हैं – हिमाचल कुमार, बिलासपुर कुमार, सामान्य वर्ग और महिला वर्ग। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 9 अप्रैल को फाइनल मुकाबलों के साथ संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि कुश्ती प्रेमियों को इन दिनों रोमांच से भरपूर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरवासी उपस्थित रहे।