हमीरपुर : नवरात्रों के दौरान प्राचीन संतोषी माता मंदिर लदरौर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। नवरात्रों के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बार माता रानी की प्रतिमा का श्रृंगार 1 लाख 80 हजार रुपए से किया गया है। नवरात्रों के दौरान मंदिर 24 घंटे खुला रखा जा रहा है। मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। मंदिर को बेहतर तरीके से सजाया गया है और यहां पर कैलाश दर्शन का भी प्रबंध किया गया है। नवरात्रों को यहां पर नंदी महाराज की भी स्थापना की गई है। सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर में करीब 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
संतोषी माता मंदिर कमेटी के प्रधान बलवंत सिंह ने बताया कि भक्तों के लिए नवरात्रों के अवसर पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। नवरात्रों के दौरान संतोषी माता मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है