राज्यस्तरीय ग्रीष्मोउत्सव घुमारवीं में 7 अप्रैल को होगा बेबी शो का आयोजन
स्वास्थ्य विभाग खण्ड घुमारवीं की तरफ से राज्यस्तरीय ग्रीष्मोउत्सव घुमारवीं में 7 अप्रैल को बेबी शो का आयोजन किया जा रहा है, यह जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश जसवाल ने बताया कि बेबी शो पहली कैटिगरी में 2 से 3 वर्ष के बच्चे तथा दूसरी कैटेगरी में तीन 3 से 4 वर्ष के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है, सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक बच्चों का पंजीकरण किया जाएगा उसके बाद बच्चों से उनकी उम्र के हिसाब से प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी 1:00 तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, विजेता बच्चों को मेला कमेटी घुमारवीं की तरफ से पुरष्कृत किया जाएगा ,
सभी अभिभावकों से आग्रह है कि वह अपने बच्चों का टीकाकरण कार्ड लेकर आए, इसके साथ ही उसी दिन 7 अप्रैल को वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 60 से 80 वर्ष के लिए म्यूजिकल चेयर दौड़ तथा 80 से ऊपर आयु वर्ग के लिए पंजा लड़वाना प्रतियोगिता करवाई जाएगी इसके लिए वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध है कि 7 अप्रैल को मेला ग्राउंड में 12:00 से 1:00 तक अपना पंजीकरण करवाएं तथा 2:00 से यह प्रतियोगिता करवाई जाएगी सभी इलाका वासियों से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रतियोगिता में भाग ले,