Ghumarwin News: दधोल में हाईवे किनारे मिला व्यक्ति का शव, नाक से निकला था खून; रसाोइए का करता था काम
भराड़ी थाना के तहत दधोल कस्बे के पास शिमला-धर्मशाला हाईवे किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राह चलते लोगों ने सड़क किनारे शव देखा। व्यक्ति के नाक से खून निकला हुआ था। नजदीक में एक बड़े पत्थर पर भी खून लगा हुआ था। व्यक्ति की मौत के कारण क्या रहे इसका पता नहीं चल पाया है।
मृतक की पहचान अजय कुमार उर्फ अजु (36) निवासी गांव बाड़ी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर बाद राह चलते लोगों ने एक व्यक्ति को सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा। सूचना स्थानीय दुकानदारों और पंचायत के उपप्रधान को दी। व्यक्ति को हिलाकर भी देखा गया, लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। भराड़ी थाना पुलिस को भी सूचित किया गया।