राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेले की तैयारियों को लेकर उपमंडलाधिकारी गौरव चौधरी ने घुमारवीं में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक
Type Here to Get Search Results !

राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेले की तैयारियों को लेकर उपमंडलाधिकारी गौरव चौधरी ने घुमारवीं में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक

Views

राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेले की तैयारियों को लेकर उपमंडलाधिकारी गौरव चौधरी ने घुमारवीं में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक 

राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेले की तैयारियों को लेकर उपमंडलाधिकारी गौरव चौधरी ने घुमारवीं में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। यह मेला 5 से 9 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियों पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में बताया गया कि मेले का शुभारंभ शोभायात्रा से होगा, जिसे आकर्षक बनाने के लिए स्पेशल कलर ग्रुप और सांस्कृतिक दलों को बुलाया जाएगा। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकलेगी, जिससे इसकी भव्यता और आकर्षण में वृद्धि होगी।


उसके बाद बेलों का पूजन मेला ग्राउंड में किया जाएगा
पशु मेले का आयोजन 4 अप्रैल को किया जाएगा, जिसमें किसान अपने पालतू पशुओं की प्रदर्शनी और बिक्री कर सकेंगे। मेले के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और कबड्डी शामिल हैं। इसके अलावा प्रश्नोत्तरी, बेबी शो, बुजुर्ग शो और 
डॉग शो का भी आयोजन किया जाएगा।


कुश्ती प्रतियोगिता मेले का प्रमुख आकर्षण होगी, जिसमें देशभर के नामी पहलवान भाग लेंगे। महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी इस बार किया जाएगा, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।


मेले में विभिन्न विभागीय प्रदर्शनियाँ लगाई जाएंगी, जिनमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी जाएगी। लोक निर्माण विभाग को मेला मैदान का समतलीकरण करने और सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जल आपूर्ति और अस्थायी नल की व्यवस्था के लिए आईपीएच विभाग को कहा गया है, जबकि विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।


यातायात और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। अग्निशमन विभाग को आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फूड एंड सेफ्टी विभाग को मेले में लगे खाद्य स्टालों और दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा गया है।


मेले को और अधिक सारगर्भित बनाने के लिए आम जनता से आलेख आमंत्रित किए जाएंगे, जो मेले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि को दर्शाएंगे।
 उपमंडलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि मेले की सभी तैयारियाँ समय पर पूरी की जाएं और आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने अपने-अपने विभाग से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad