अस्पताल में एवोन किट उपलब्ध करवाये सरकार : महेंद्र धर्माणी
हमें बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं
संस्कार संस्था चला रही घर गाँव जागरूकता अभियान
संस्कार संस्था द्वारा घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा अभियान के तहत घर-गाँव जागरूकता अभियान में लेहड़ी सरैल पंचायत में लोगों को जागरूक किया गया । संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर अस्पताल में एवोन किट उपलब्ध करवाए ताकि अविभावक अपने बच्चों का टेस्ट आसानी से करवा सके ताकि जो बचे इस चिट्टा के चुंगल में फस हुए है उनका समय से इलाज करवाया जा सके । युवा पीढ़ी चिट्टे के जंजाल में कैसे फंस रही है या साजिस के तहत फसाया जा रहा है इसकी जांच होनी चाहिए । जो बच्चे चिट्टा के आदि है उनकी काउंसलिंग करनी चाहिए और उनके साथ मरीज की तरह व्यवहार करना चाहिए । उन्होंने कहा कि हिमाचल के हर गाँव गाँव तक चिट्टा पहुच चुका है इससे युवा पीढ़ी को बचाना बहुत जरूरी है और कि विकास बहुत हो चुका है अब आने वाली पीढ़ी को बचाना बहुत जरूरी है । उन्होंने कहा कि किसी साजिस के तहत अगर किसी देश को बर्बाद करना हो तो युवा पीढ़ी को नशा दो ये साजिस भी हो सकती है ।
पीने वालों और बेचने वालों में समझना होगा अंतर :
महेंद्र धर्माणी ने कहा कि हमे पीने वाले और बेचने वालो में अंतर समझना पड़ेगा । बच्चों को गुनागार न मानो वो पीड़ित है , उनकी मनोस्तिथि ठीक नही है ये हमें समझना होगा और उनकी काउंसलिंग करवानी होगी ताकि उनका भविष्य बच सके । ये एक बीमारी है डरना इसका इलाज नही है , पीने वालों के साथ हमे सहानभूति और मित्रता से साथ रहना होगा और डॉक्टर के पास ले जाकर इलाज करवाना होगा । हमे बीमारी से लड़ना है बीमार से नही । उन्होंने कहा कि सरकार चिट्टे के खिलाफ सख्त कानून बनाए और पुलिस भी बेचने वालों के साथ सख्ती के साथ पेस आये ।
इस दौरान लेहड़ी सरैल पंचायत प्रधान बीना ठाकुर , उपप्राधन अक्षय कुमार , डॉ के एस वर्मा , प्रेम सिंह, दलीप सिंह, लेख राम , जोगिंदर सिंफद , कुलदीप सिंह आदि उपस्तिथ रहे ।