अव्यान शर्मा के प्रथम जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर गाँव लढ़यानी में माता के जागरण का आयोजन
अजय शर्मा भराड़ी---/
पटियाल बंधुओ ने लढ़यानी में किया महामाई की भेंटों का गुणगान।उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गावँ लढ़यानी में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा के घर उनके पौत्र अव्यान शर्मा के प्रथम जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर माता के जागरण का आयोजन किया गया ,जिसमें पटियाल बंधुओं राजकुमार पटियाल व मदन पटियाल व पूनम शर्मा ने माता की भेंटों से लढ़यानी गावँ को भक्तिमय किया,दिव्य ज्योति प्रज्वलित कर जागरण की शुरुआत हुई,उसके बाद भोले शंकर ,हनुमान भगवान कृष्ण,बाबा बालक नाथ व महामाई की भेंटों से माहौल भक्तिरस में डूब गया और भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
काव्या व लक्की ,विकास व काजल द्वारा राधा कृष्ण व शंकर पार्वती की सुंदर झांकी से पंडाल देवमय हो गया।लोगों ने नाच गाकर जागरण में अपनी हाज़िरी लगाई।इस अवसर पर इंद्री देवी,आशीष शर्मा,निशा शर्मा,डॉ तनु शर्मा,अनमोल शर्मा ,जगन्नाथ शर्मा,सुलेखा शर्मा,शर्मिला ,तेजस शर्मा,पटियाल म्यूजिकल ग्रुप से राजेश भारद्वाज, पूनम शर्मा,पवन मेहता, सोनू, ,सोहन लाल,कर्मचंद,हरीश,निजाम खान सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।