2 मार्च रविवार को "कवि सम्मेलन" का आयोजन करेगी संस्कार सोसाइटी
घुमारवीं
संस्कार सोसायटी घुमारवीं द्वारा घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा अभियान के तहत 2 मार्च रविवार को घुमारवीं रैन बसेरा में "कवि सम्मेलन" का आयोजन किया जा रहा है यह निर्णय संस्था की बैठक में लिया गया । "कवि सम्मेलन" में जिला बिलासपुर के प्रख्यात कवि लोगों को अपनी कविताओं के माध्यम से जागरूक करने और चिट्टा के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करेंगे । इस सम्मेलन की विशेषता यह है कि इसमें युवा विद्यार्थियों को भी कविता पाठन के लिए आमंत्रित किया गया है ।
संस्कार सोसायटी के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने जानकारी देते हुए कहा कि चिट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को जागृत करने का कार्य पिछले डेढ़ वर्षो से किया जा रहा है । इस अभियान के साथ समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को जोड़ने के लिए संस्कार सोसायटी का यह प्रयास है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सिंथेटिक ड्रग चिट्टा हमारे युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना रहा है उसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को जागरूक होना तथा इस गंभीर समस्या के निराकरण के लिए सभी की सहभागिता अति आवश्यक है ।
महेंद्र धर्मानी ने कहा कि संस्था घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा अभियान के तहत "घर - गांव जागरूकता" अभियान चला रही है जिसमें हर गांव में जागरूकता कमेटियां बनाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है । इन कमेटियों के माध्यम से संस्था जो चिट्टे के नशे फंस चुके युवाओ की काउंसलिंग करना और आने वाली युवा पीढ़ी इस चिट्टे के नशे में न फंसे इसके लिए निरंतर जागरूकता अभियान करती रहेगी ।
बैठक में घुमारवीं पंचायत के उप प्रधान किशोरी लाल शर्मा, अमृत लाल कतना, सुनील शर्मा, कुन्दन रतवान, डॉ तिलक राज, बाबूलाल धर्मानी, बांके बिहारी चंदेल, अनिल धर्मानी, प्रवीण शर्मा, शशि गौतम , देवदत्त शर्मा आदि उपस्तिथ रहे ।