मिनर्वा घुमारवीं के छात्रों ने जेईई मेन (I) 2025 में दर्ज की उल्लेखनीय सफलता
Type Here to Get Search Results !

मिनर्वा घुमारवीं के छात्रों ने जेईई मेन (I) 2025 में दर्ज की उल्लेखनीय सफलता

Views

मिनर्वा घुमारवीं के छात्रों ने जेईई मेन (I) 2025 में दर्ज की उल्लेखनीय सफलता

अधिकतम परसेंटाइल 99.29, 10 छात्रों का परसेंटाइल 95 व उससे ऊपर, कुल 26 छात्रों ने हासिल किया 90 से ऊपर परसेंटाइल

प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में 28 छात्रों के चयन की संभावना
घुमारवीं । प्रतिभा के नए आयाम स्थापित करते हुए मिनर्वा शिक्षण एवं कोचिंग संस्थान, घुमारवीं के विद्यार्थियों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2025 के प्रथम सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। संस्थान के 28 प्रतिभाशाली छात्रों ने इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।


संस्थान के होनहार छात्र आरव ठाकुर ने 99.29 परसेंटाइल के साथ संस्थान में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। गौरवपूर्ण परिणामों की श्रृंखला में संस्थान के 10 छात्रों ने 95 परसेंटाइल व उससे अधिक का उत्कृष्ट स्तर पार किया है, जबकि 26 छात्रों ने 90 परसेंटाइल व उससे अधिक का प्रदर्शन किया है। आरक्षित वर्ग के छात्रों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान की समावेशी शिक्षण पद्धति को सार्थक सिद्ध किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर संस्थान के लगभग 28 छात्र राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) सहित देश के विभिन्न प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में प्रवेश सुनिश्चित करेंगे।


इस अभूतपूर्व सफलता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संस्थान के संस्थापक एवं संयोजक श्री परवेश चन्देल और श्री राकेश चन्देल ने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के समर्पित प्रयासों का सम्मिलित परिणाम है। उन्होंने कहा कि मिनर्वा परिवार का यह सामूहिक प्रयास क्षेत्र के युवाओं को प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलाने में सफल रहा है।


चन्देल बन्धुओं ने संस्थान में कार्यरत समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके अथक प्रयासों से यह सफलता संभव हुई है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के सहयोग को भी इस सफलता का महत्वपूर्ण कारक बताया। उनका मानना है कि आगामी वर्षों में संस्थान के छात्र और भी बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।



".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad