लढयाणी में युवक से पकड़ा चिट्टा, पुलिस की छानबीन तेज
भराड़ी थाना के तहत गतवाड़ पंचायत के लढयाणी गांव में युवक से चिट्टा बरामद हुआ है। इस संदर्भमें पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही न्थो कि लढ्याणी गांव का युवक चिट्टे का सेवन करता है। पुलिस काफी दिनों से इस युवक पर नजर बनाये हुए थी। सोमवार दोपहर बाद पुलिस ने युवक के घर पर दबीश दी। जिस कमरे में युवक मौजूद था उस कमरे की तलाशी लेने पर 0.42 ग्राम चिट्टा बरामद
हुआ। इसके अलावा पुलिस ने कमरे से चार खाली इंजेक्शन भी बरामद किए। पुलिस ने पंचायत प्रतिनिधियों प्रधान नवल बजाज व बीडीसी सदस्य चमन लाल के समक्ष कार्रवाई की।
वहीं, थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया की लढ्यानी गांव के युवक से चिट्टा बरामद हुआ है। युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।