रविवार को शहीद दिनेश डोगरा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया। इस दौरान पूरे इलाके में "जब तक सूरज-चांद रहेगा, दिनेश तेरा नाम रहेगा" जैसे नारे गूंजते रहे। जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो परिजनों में चीखोपुकार मच गई। शहीद की मां अपने बेटे को अंतिम विदाई देते हुए बेसुध हो गईं। वहीं पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं शहीद की पत्नी भी बेसुध हालत में थी। इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को पैतृक श्मशानघाट ले जाया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण, सेना के जवान, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। शहीद दिनेश अपने पीछे माता-पिता, बड़े भाई, पत्नी और अढ़ाई साल के बेटे को छोड़ गए हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रकट किया शोक, शहीद को दी श्रद्धांजलि
शहीद दिनेश डोगरा के असमय निधर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया और परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के वीर सपूतों ने हमेशा देश की रक्षा में अपनी जान की परवाह नहीं की है। देश की सेवा में दिनेश डोगरा के अविस्मरणीय योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।