सरकार के संरक्षण में ठेकेदार दिनदहाड़े कर रहे पर्यावरण नियमों की अवहेलना - धर्माणी
Type Here to Get Search Results !

सरकार के संरक्षण में ठेकेदार दिनदहाड़े कर रहे पर्यावरण नियमों की अवहेलना - धर्माणी

Views

सरकार के संरक्षण में ठेकेदार दिनदहाड़े कर रहे  पर्यावरण नियमों की अवहेलना - धर्माणी

घुमारवीं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के संरक्षण में ठेकेदार दिनदहाड़े पर्यावरण नियमों की अवहेलना कर रहे हैं और प्रशासनिक विभाग मूकदर्शक बने हुए हैं। सरकार खुलेआम ठेकेदारों को संरक्षण दे रही है, जिससे प्राकृतिक संसाधनों को भारी नुकसान हो रहा है।

महेंद्र धर्मानी ने कहा कि इसका ताजा उदाहरण घुमारवीं के निकट स्थित पुराने पुल के नवीनीकरण कार्य में देखने को मिला, जहां ठेकेदार ने पुल के ऊपर से ही तारकोल, मिट्टी, बजरी और मलबा सीधे  सीर खड्ड के पानी में फेंककर पर्यावरण को दूषित किया। इस गंभीर पर्यावरणीय उल्लंघन के बावजूद, किसी भी विभाग ने कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं दिखाई।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पुल की मरम्मत के दौरान जेसीबी मशीन से खुदाई की गई और निकले हुए रेता, बजरी और तारकोल को सीधे सीरखड में 50 फुट नीचे फेंक दिया गया। इससे न केवल जल स्रोत प्रदूषित हुआ बल्कि मछलियों को भी नुकसान पहुंचा उन्होंने कहा कि इस कृत्य में प्रशासनिक विभागों की मिलीभगत साफ नजर आती है।

महेंद्र धर्मानी ने कहा कि जिस तरह से रविवार के दिन इस सारे कार्य को अंजाम दिया गया उससे लगता  है कि  जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, मत्स्य विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस सारे कार्य की जानकारी थी । ये सभी विभाग जानते थे कि रविवार के दिन इस गैर-कानूनी कार्य को अंजाम दिया जाएगा, इसलिए उन्होंने जानबूझकर कोई हस्तक्षेप नहीं किया।उन्होंने मांग की सरकार इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाए और दोषी अधिकारियों तथा ठेकेदार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad