Himachal: ऊना के वीर सपूत नायक दिलवर खान ने दो आतंकियों को किया था ढेर, मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के बंगाणा के घरवासड़ा गांव के बलिदानी नायक दिलवर खान को अदम्य साहस और वीरता के लिए मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय राइफल्स की 28वीं बटालियन की आर्टिलरी रेजिमेंट में तैनात नायक दिलवर खान मूल रूप से ऊना जिला के बंगाणा के घरवासड़ा गांव रहने वाले थे। मात्र 28 साल की उम्र में दिलवर खान देश से दुश्मनों से लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। जानकारी के अनुसार 23 जुलाई 2024 को देर रात सेना को इंटेलिजेंस इनपुट मिला कि कुपवाड़ा जिले की लोलाब घाटी में कुछ आतंकी छिपे हैं। इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राइफल्स की 28वीं बटालियन को दी गई। बटालियन ने तुरंत हरकत में आते हुए एक टीम को लोलाब घाटी की तरफ रवाना किया।