Himachal: शिकार करने गए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने से लिए सिर को धड़ से किया अलग
Type Here to Get Search Results !

Himachal: शिकार करने गए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने से लिए सिर को धड़ से किया अलग

Views

Himachal: शिकार करने गए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने से लिए सिर को धड़ से किया अलग

हिमाचल प्रदेश के सोलन में शिकार के लिए जंगल में गए व्यक्ति के सिर पर गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने डर से मृतक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसके धड़ को सिरमौर के वासनी स्थित एक गुफा में छिपा दिया। जबकि सिर को सोलन के सुल्तानपुर के जंगल में दबा दिया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोलन निवासी आरोपियों भुट्टो राम और संदीप को गिरफ्तार कर दिया है। मामले की जांच जारी है। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।  पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार  मृतक सोमदत उर्फ सोनू(38) निवासी गांव पलहेच, तहसील पच्छाद सोलन में अपने जीजा के घर आया था, क्योंकि इसकी पत्नी काफी समय से बीमार चल रही थी। 21 जनवरी को सोमदत घर के साथ लगते जंगल की तरफ यह कहकर गया था कि वह लकडियां लाने जा रहा है लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी समय बाद भी जब घर नहीं लौटा तो उसे फोन किया लेकिन स्विच ऑफ था। इसके बाद लोगों ने सोमदत की तलाश अपने स्तर पर जंगल में की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इस पर परिजनों ने 23 जनवरी को थाना सदर सोलन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।  पुलिस थाना सदर सोलन की टीम की ओर से प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई । पुलिस ने सीडीआर टावर लोकेशन का विशलेषण किया गया, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को ट्रेस करके इनसे पूछताछ अमल में लाई गई।

जांच के दाैरान हुआ ये खुलासा
जांच के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों की 21 जनवरी 2025 की सीडीआर टावर लोकेशन का विशलेषण किया गया, जिसके आधार पर इन दोनों को ट्रेस करके पूछताछ अमल में लाई गई । जांच में पाया गया कि भुट्टो राम और संदीप सोलन के साथ लगते जंगल सुमति में शिकार खेलने गए थे। ये दोनों अपनी दो गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी करके जंगल में चले गए। ठीक उसी समय सोमदत उर्फ सोनू भी शिकार के लिए अपने जीजा के पड़ोसी की बंदूक लेकर उसी जंगल में गया हुआ था। शिकार के दौरान संदीप उर्फ अजय ने अपनी बंदूक से गोली चला दी जो दूसरी तरफ शिकार कर रहे व्यक्ति के सिर पर लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के बाद दोनों आरोपियों ने साक्ष्यों को मिटाने की नीयत से मृतक के शव को अपने साथ रखे प्लास्टिक के बैग में डाल दिया। इसके बाद शव को दोनों अपनी गाड़ी में सिरमौर जिले के वासनी जंगल में एक गुफा में ले गए। जाने से पहले इन दोनों आरोपियों ने अपने-2 मोबाइल फोन एक गाड़ी में ही रख दिए थे ताकि इनकी लोकेशन को पुलिस द्वारा ट्रेस न किया जा सके।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad