मोहाली में हादसा: मंगेतर के सामने मलबे में दफन हो गई 'दृष्टि', मार्च में थी शादी, घर में चल रही थी तैयारी
दुल्हन बनने से पहले ही पंजाब के मोहाली में मंगेतर के सामने बिल्डिंग ढहने से दृष्टि की मलबे में दबने से मौत हो गई। दृष्टि (29) ठियोग के सिरयून पंचायत की रहने वाली थी। मार्च में उसकी शदी थी और घर में तैयारियां चल रहीं थीं। यह दुखद सूचना मिलते ही गांव में माहौल गमगीन हो गया। दृष्टि और उसका मंगेतर खरीदारी के लिए मोहाली गए हुए थे, लेकिन इस हादसे ने सबकुछ छीन लिया। सिरयून पंचायत के लोग अपनी बेटी के साथ हुए हादसे से स्तब्ध हैं।