MP Kangana Ranaut: सांसद कंगना रनौत बोलीं- जिन गांवों में सड़क नहीं, उनकी सूची तैयार कर भेजें
सांसद कंगना रनौत ने अधिकारियों से कहा है कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र में जो गांव सड़क सुविधा से वंचित हैं, उनकी सूची तैयार कर उनके कार्यालय में प्रेषित की जाए, ताकि उन लोगों को भी जल्द से जल्द सड़क सुविधा से जोड़ा जाए। यह निर्देश उन्होंने भरमौर में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी विभाग केंद्र और राज्य सरकार की संचालित सभी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। भरमौर विधानसभा क्षेत्र में सड़क और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है।
उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के अंतर्गत 250 से अधिक आबादी वाले गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। होली-उतराला सड़क को कांगड़ा से जोड़ने के लिए एक टनल निर्माण की मांग केंद्र सरकार के समक्ष रखी जाएगी। बैठक में विधायक डाॅ. जनक राज ने पवित्र मणिमहेश यात्रा के लिए केंद्र से अतिरिक्त बजट की मांग रखने पर भी चर्चा की। इस अवसर पर तहसीलदार तेजराम, वन मंडल अधिकारी नवनाथ माने, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मीत कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।