छंदोह गांव में आग लगने से दो पशुशालाएँ जलकर गई राख
उपमंडल घुमारवीं की दधोल पंचायत के छंदोह गांव में आग लगने से दो पशुशालाएँ जलकर राख हो गई। आग लगने की इस घटना से दो परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। आग लगने से हुए नुकसान का मंगलवार को पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने जायजा लिया तथा पीड़ित परिवारों के सदस्यों को ढांढस बंधाया। पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने प्रदेश सरकार तथा प्रशासन से इन पीड़ित परिवारों की मदद करने की मांग की है। गर्ग ने कहा कि आग लगने से पीड़ित परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गौशाला में रखा पशुचारा सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया है। इन परिवारों के पशुओं को अब पशुचारे की समस्या भी हो गई है। उन्होंने प्रशासन से आग से पीड़ित परिवारों की मदद की मांग की है।
बताते चलें कि घुमारवी उपमण्डल के तहत आने वाली दधोल पंचायत के छंदोह गांव में दीपावली के दूसरे दिन आग लगने से दो पशुशालाएँ जलकर राख हो गई थी। आग लगने की इस घटना से करीब पांच लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। दो परिवारों के छह कमरों की दो मंजिला स्लेटपोष पशुशाला में रखा घास , अनाज, इमारती लकड़ी व अन्य सामान जलकर राख हो गया है। ये गौशालाएं छंदोह गांव के रत्न सिंह व बिरि सिंह की थी। पशुशाला के निचले तीन कमरों में घास, घास काटने की मशीन, कृषि सम्बन्धी उपकरण, व इमारती लकड़ी मोनुदा थी। जबकि जपर वाले तीन कमरों में अनाज से भरी टाकियाँ, घरेलू पुराना सामान व बर्तन आदि रखे थे।
आग के कारण सब जलकर राख हो गया था। मंगलवार को पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने छंदोह गांव में जाकर आग से पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया तथा प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की। इस मौके पर रतन सिंह, वीरी सिंह, कुलवंत सिंह, शेर सिंह, बलवंत सिंह, रणवीर पटियाल, मुकेश कुमार, अनीता कुमारी, सपना देवी, मीरा देवी, जोगिंदर सिंह, हंस राज व अभिषेक कुमार हैप्पी सहित अन्य उपस्थित रहे।