डीएसपी घुमारवीं चन्द्रपाल सिंह ने फीता काटकर व द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया एक्सिस बैंक की नई शाखा का उद्घाटन
निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंकों में से एक एक्सिस बैंक देश में अपनी बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने में जुटी है। इस विस्तार योजना के तहत शुक्रवार को जिला बिलासपुर के घुमारवीं में एक्सिस बैंक ने अपनी नई शाखा का उद्घाटन किया है। घुमारवीं में स्थापित हुई एक्सिस बैंक की नई शाखा का उद्घाटन डीएसपी घुमारवीं चन्द्रपाल सिंह ने फीता काटकर व द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके पर सर्कल हेड विनोद कुमार ने डीएसपी चन्द्रपाल सिंह को शाल व टोपी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर एक्सिस बैंक के सर्कल हेड विनोद कुमार ने बताया कि बैंक का लक्ष्य है कि बैंकिंग सेवाओं और उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला अपने ग्राहकों तक पहुंचाने में सबसे आगे रहे। उन्होंने कहा कि नई शाखाओं के जरिये एक्सिस बैंक अपने विविध ग्राहक वर्गों के साथ संबंधों को और मजबूत रखेगा। एक्सिस बैंक कैशलेस लेनदेन पारिस्थितिकी तंत्र को सुविधाजनक बनाने के लिए देशभर में आवश्यक बुनियादी ढांचा प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में एक्सिस बैंक की घुमारवीं में दूसरी शाखा है और हिमाचल प्रदेश में ये 33वी शाखा है। इस मौके पर क्लस्टर हेड मनीष अग्रवाल, क्लस्टर हेड अनुज,ब्रांच हेड संदीप कुमार व बैंक के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।