जनता की गाढी कमाई का दुरुपयोग कर रही सुखु सरकार : धर्माणी
घुमारवीं।
हिमाचल प्रदेश में सूक्खु सरकार द्वारा हर कैबिनेट मंत्री के लिए दो मीडिया कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति किए जाने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लगातार जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे का दुरुपयोग करने में लगी है। उन्होंने इन नियुक्तियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ तो हाई कोर्ट ने आउटसोर्स भर्तियों पर रोक लगा रखी है दूसरी तरफ सरकार न्यायालय के आदेशों की परवाह न करते हुए चोर दरवाजे से अपने चहेतों को नियुक्तियां देने में लगी है ।
उन्होंने कहा बीते 2 सालों में सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया है जिसकी चर्चा की जा सके ना तो प्रदेश सरकार कोई भी विकास कार्य नहीं कर पाई है ना ही अपनी दी हुई गारंटियों को पूरा कर पाई है यही कारण है कि अब अपनी छवि चमकाने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों के बीच सरकार की झूठी वाहवाही करवाने, अपने मंत्रियों की इमेज सुधारने तथा उनकी तारीफों के पुल बांधने के लिए ही सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति करने जा रही है।
धर्माणी ने कहा कि इस वक्त सरकार के पास 9 कैबिनेट मंत्री हैं इस हिसाब से प्रत्येक मंत्री को दो मीडिया कोऑर्डिनेटर यानी 18 नियुक्तियां दी जाएंगी जिनमें से प्रत्येक कॉर्डिनेटर की सरकार द्वारा 30 हजार प्रति माह सैलरी रखी गई है ।उन्होंने कहा कि यह सभी भर्तियां अपने चहतों को चोर दरवाजे से फायदा पहुंचाने के लिए की जा रही है ।उन्होंने कहा कि इस तरह गैर जरूरी नियुक्तियां देकर सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा कर रही है ।
धर्माणी ने कहा कि एक तरफ तो सरकार अपनी आर्थिकी का रोना रोकर प्रदेश में युवाओं को नौकरियां से निकालकर उन्हें बेरोजगार करने में लगी है। दूसरी तरफ अपने चहेतों को चोर दरवाजे से नौकरियां देने में लगी है ।यही कारण है कि इन नियुक्तियों के लिए कोई भी क्वालिफिकेशन नहीं रखी गई है ।उन्होंने कहा कि कहां तो सरकार ने हर वर्ष एक लाख नौकरी देने का वादा किया था और अब अपने लोगों को बैक डोर से नौकरियां दी जा रही हैं ।।
धर्माणी ने कहा कि अब जब सरकार 2 वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाने की तैयारी कर है लेकिन सरकार को साफ दिखाई दे रहा है कि उन्होंने पिछले 2 वर्षों में ऐसा कोई काम नहीं किया है ।जिसे वह जनता के समक्ष गुणगान किया जा सके। इसलिए सरकार यह नियुक्तियां कर रही है ताकि सरकार की छवि को चमकाया जा सके।धर्माणी ने कहा कि सरकार की छवि सोशल मीडिया पर चमकाने से नहीं बल्कि धरातल पर काम करने से होती है ।