मीडिया हाउस तथा डिजिटल चैनल को भेजे गए लीगल नोटिस को वापस लिया जाए
बिलासपुर की गोविंद सागर झील में सैलानियों के लिए उतारे गए क्रूज मामले में पूर्व भाजपा मंत्री राजेंद्र गर्ग द्वारा तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद मंत्री राजेश धर्मानी द्वारा सभी मीडिया हाउस को भेजे गए लीगल नोटिस पर सोमवार को कहलूर प्रेस क्लब घुमारवीं द्वारा एक आपात बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में उप मंडल के सभी पत्रकारों ने भाग लिया, जिसमें मंत्री द्वारा अखबारों तथा लोकल डिजिटल चैनल को भेजे गए लीगल नोटिस पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक मंत्री द्वारा सभी मीडिया हाउस तथा डिजिटल चैनल को भेजे गए लीगल नोटिस को वापस नहीं लिया जाता है तब तक मंत्री तथा कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा तथा कोई भी पत्रकार किसी भी रूप में इन बैठकों तथा कार्यक्रमों में शामिल नहीं होगा। इसके साथ ही इस बात पर भी सहमति बनी कि अगर यह लीगल नोटिस वापस से नहीं लिए जाते हैं तो इस मुद्दे को प्रदेश पत्रकार संघ के समक्ष उठाया जाएगा ताकि आगामी किसी भी कार्रवाई के लिए प्रदेश स्तर पर सभी पत्रकार संघों के साथ सहमति बनाकर कोई निर्णय लिया जा सके।
इसके साथ ही सभी मीडिया कर्मियों द्वारा कांग्रेस के द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप को भी छोड़ने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय तब तक जारी रहेगा जब तक की लीगल नोटिस को वापस नहीं लिया जाता है।
बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से मंत्री राजेश धर्मानी तथा तथा पूर्व भाजपा मंत्री राजेंद्र गर्ग के बीच बिलासपुर की गोविंद सागर झील में चलाए गए क्रूज मामले की आपसी खींचतान में वर्तमान मंत्री द्वारा अब सभी मीडिया हाउस को भी लीगल नोटिस भेजे हैं। इस मामले में भाजपा के पूर्व मंत्री द्वारा कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। राजेश धर्मानी द्वारा इन आरोपों के बाद पूर्व मंत्री पर मानहानि का केस किए जाने की बात कही गई थी।
बैठक में कहलूर प्रेस क्लब के संरक्षक चमन जनजुहा,मुख्य सलाहकार रविंद्र शर्मा, सलाहकार कुलवंत सिंह चंदेल, प्रधान कुंदन रतन, उप प्रधान नीरज महाजन, महासचिव संजीव शामा, कोषाध्यक्ष सतीश ठाकुर सह सचिव जगदीश सेठी प्रदीप धीमान अजय शर्मा अमित कुमार अश्विनी कुमार राणा मौजूद रहे।