कार और कंप्रेसर में भीषण टक्कर, 29 वर्षीय युवक की मौत
उपमंडल अंब के तहत दिलवां के पास एक कार और कंप्रेसर में भीषण टक्कर में कार चालक की मौत हो गई, जबकि उसके साथ सफर कर रहा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान अक्षय चौहान 29 निवासी ताई, तहसील कोटखाई, जिला शिमला के रूप में हुई है। उसके साथी युवक की पहचान अग्वेद पांडे निवासी यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अक्षय चौहान अपने साथी अग्वेद पांडे के साथ ज्वाली जिला कांगड़ा से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपनी कार से वापिस लौट रहे था। सुबह करीब साढ़े छ: बजे जब वो दिलवां के पास पहुंचे तो उनकी कार सामने से आ रहे कंप्रेसर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उसका मुंह वापस अंब की तरफ घूम गया, वहीं कंप्रेसर का अगला एक्सल टूट गया। दुर्घटना से हुई आवाज को सुनकर वहां पर लोग इक_े हो गए और उन्होंने बड़ी मशक्कत के साथ कार की अगली खिड़की का दरवाजा तोड़कर अक्षय को बाहर निकाला और इसकी सूचना 108 को दी और एंबुलेंस में अक्षय व उसके साथी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया।
यहां उपचार के दौरान अक्षय ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस अंब थाना से पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और उसके बाद ऊना अस्पताल पहुंच कर अग्वेद के बयान कलमबद्ध किए। वहीं कंप्रेसर का ड्राइवर इस दुर्घटना के बाद पुलिस थाना अंब आ गया और उसने अपने बयान कलमबद्ध करवाए। एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में अक्षय की मृत्यु हुई है और अग्वेद को गंभीर चोटों के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।