Shimla: मस्जिद विवाद में नया मोड़, मुस्लिम पक्ष ने एमसी आयुक्त से पास अवैध निर्माण खुद हटाने के लिए दिया आवेदन
Type Here to Get Search Results !

Shimla: मस्जिद विवाद में नया मोड़, मुस्लिम पक्ष ने एमसी आयुक्त से पास अवैध निर्माण खुद हटाने के लिए दिया आवेदन

Views

Shimla: मस्जिद विवाद में नया मोड़, मुस्लिम पक्ष ने एमसी आयुक्त से पास अवैध निर्माण खुद हटाने के लिए दिया आवेदन

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजाैली स्थित मस्जिद में हुए कथित अवैध निर्माण मामले में नया मोड़ आ गया है। गुरुवार को मुस्लिम वेलफेयर के प्रधान मोहम्मद लतीफ व संजाैली मस्जिद कमेटी ने आयुक्त भूपेंद्र कुमार अत्री के पास संजाैली मस्जिद में अवैध निर्माण को खुद हटाने के लिए आवेदन किया। मुस्लिम पक्ष के मोहम्मद लतीफ ने कहा कि हिमाचल एक शांतिप्रिय प्रदेश है। यहां इस तरह का लड़ाई-झगड़ा नहीं होना चाहिए। हम चाहते हैं कि ये शांति व भाईचारा बना रहे। एमसी आयुक्त से अनुरोध किया है कि मस्जिद के अवैध हिस्से को हम खुद हटाने के लिए तैयार हैं। यदि एमसी कोर्ट का फैसला भी अवैध निर्माण हटाने के लिए आता है तो हम उसका भी स्वागत करेंगे।



मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए: माैलाना
संजौली जामा मस्जिद के इमाम माैलाना शहजाद ने कहा कि हम हिमाचल के स्थायी निवासी हैं। हमे प्यार से यहां रहना है। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। हिमाचली हमारे भाई हैं और हम उनके भाई हैं। इसलिए हमने अवैध निर्माण को खुद हटाने का एमसी आयुक्त से अनुरोध किया है। क्योंकि हमारी आपसी प्यार मोहब्बत बिगड़नी नहीं होनी चाहिए। वहीं एमसी आयुक्त भूपेंद्र कुमार अत्री ने कहा कि मुस्लिम पक्ष की ओर से अनुरोध किया गया है कि मस्जिद का जो हिस्सा अवैध है, उसे सील किया जाए। यदि एमसी कोर्ट का फैसला भी अवैध निर्माण हटाने के लिए आता है तो हम उसका स्वागत करेंगे। हम इस आवेदन का अवलोकन कर रहे हैं और आज ही फैसला लेने का प्रयास किया जाएगा।  उधर, मामले में बुधवार को संजाैली में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज शिमला व्यापार मंडल ने प्रदर्शन किया और आधे दिन के लिए बाजार बंद रखा।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad