प्रदेश सरकार संजौली शिमला में कल हुई लाठी चार्ज की निष्पक्ष जांच करवाएं और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें - धर्माणी
प्रदेश सरकार संजौली शिमला में कल हुई लाठी चार्ज की निष्पक्ष जांच करवाएं और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुखो सरकार जनता की भावनाओं और आक्रोश को समझने में पूरी तरह असफल रही है उन्होंने कहा कि शिमला में मस्जिद के रूप में जो ढांचा अवैध बना है उसको तुरंत कानून के अंतर्गत हटाया जाना चाहिए ।
महेंद्र धर्मानी ने कहा कि संजौली में जिस प्रकार पुलिस कार्रवाई में शांतिपूर्ण आंदोलनकारी पर लाठी चार्ज हुआ और वाटर कैनन का प्रयोग किया वो पूर्ण अमानवीय है । उन्होंने कहा कि कल की घटना से यह साबित हो गया है कि प्रदेश की सुखु सरकार संवेदनहीन और सनातन विरोधी है । उन्होंने कहा कि शिमला का आमजन शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा था लेकिन प्रशासन ने जिस प्रकार से अमानवीय अत्याचार जनता, महिलाओं व बच्चों पर किया वह निंदनीय है । उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि सरकार हिंदू समाज की जन भावनाओं और को समझें और जो अवैध ढांचा खड़ा किया गया है उसको वहां से हटाए और जो इस सारे प्रकरण में दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ।
महेंद्र धर्माणी ने कहा कि शिमला में निर्दोष लोगों पर हुए लाठी चार्ज से प्रदेश में रोष व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में बाहरी लोग आकर गैरकानूनी व अनैतिक कार्यो को अंजाम दे रहे हैं उससे प्रदेश की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो गया है । बाहरी राज्यों से आ रहे इन असामाजिक तत्वों की जांच करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था को बहाल रखने और हिंदू समाज की भावनाओं को समझने में पूरी तरह असफल रही है ।