गाँव लढ़यानी के लोगों ने श्रमदान कर साफ किया सामयुदायिक भवन
Type Here to Get Search Results !

गाँव लढ़यानी के लोगों ने श्रमदान कर साफ किया सामयुदायिक भवन

Views

गाँव लढ़यानी  के लोगों ने श्रमदान कर साफ किया सामयुदायिक भवन

अजय शर्मा भराड़ी----///

उपतहसील भराड़ी की ग्राम पंचायत गतवाड़ के लढ़यानी गांव में उप प्रधान अजय शर्मा की अगुवाई में महिलाओं व युवाओं ने सामयुदायिक भवन जिसमें व्यामशाला भी चलती है जो कि इस बार  बरसात के चलते भू स्खलन की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था और हाल में पानी व मिट्टी भरने से खराब हो चुका था ,उसकी आज गावँ की महिलाओं व युवाओं ने श्रमदान कर के साफ किया  ,भवन के भीतर मिट्टी व पानी भरने से युवाओं को व्यायाम करने में भी दिक्कत हो रही थी ,यह व्यामशाला हमीरपुर लोकसभा से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा गावँ के युवाओं के लिए दी गयी थी ,


जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखने व खेलों  के प्रति लगाव के लिए दिया था परतुं पिछले दिनों सरकार व सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा भवन को सुरक्षा दीवार देकर भवन को तो सुरक्षित कर दिया गया था जिसके लिए ग्रामीणों व पंचायत ने सरकार व स्थानीय प्रशासन व सड़क निर्माण कम्पनी का  धन्यवाद भी किया ,परतुं अब हाल में हुई बारिश से व्यामशाला में मिट्टी व पानी भरने से दिक्कत आ रही थी तो पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने श्रमदान देकर सफाई की और जो कार्य अधूरा रह गया उसको भी अगले रविवार को पूरा करने की बात कही ।इस सफाई अभियान में वार्ड सदस्य शशि धीमान,अनिता कश्यप,शीतला ,सुमां देवी,किरणलता,मीनू कुमारी,रेखा,नितिन,रजत कश्यप ,कविता शर्मा सहित ग्रामीणों ने भाग लिया।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad