घुमारवीं में दो अक्तूबर को सीर उत्सव का आयोजन, मेले के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं में दो अक्तूबर को सीर उत्सव का आयोजन, मेले के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

Views

घुमारवीं में दो अक्तूबर को  सीर उत्सव का आयोजन, मेले के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित


बिलासपुर 10 सितंबर 2024

उपमंडल घुमारवीं में 2 अक्टूबर 2024 यानि गांधी जयंती के दिन  एक दिवसीय सीर उत्सव का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी उप मंडलाधिकारी गौरव चौधरी ने मंगलवार को सीर उत्सव के सफल आयोजन और उत्सव को भव्य बनाने को लेकर आयोजित बैठक के उपरांत दी।

उन्होंने बताया कि गांधी जयंती के दिन इस क्षेत्र को  सीर खड्ड द्वारा वर्षों से किए जा रहे पोषण के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने और आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए इस उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि  इस वर्ष भी सीर उत्सव का आयोजन गांधी जयंती के दिन ही किया जाएगा। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी सुबह 6 बजे रुकमणी कुंड से जल भराव  किया जाएगा  उसके बाद  नगर परिषद के प्रांगण में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । इस दौरान योग , मेडिटेशन  तथा बापू के प्रिय भजनों का  श्रवण भी किया जाएगा। उसके बाद 9 बजे शोभा यात्रा व सीर मिलन मुख्य  का आयोजन होगा।जिसके अंतर्गत 50 पारंपरिक जल स्रोत से जल एकत्र कर सीर खड्ड मैं विसर्जित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस मेले के अंतर्गत मेडिटेशन सत्र, शोभा यात्रा, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियां, सामूहिक गिद्दा ,कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रस्सा कशी ,लेमन रेस जैसी प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएगी उसके बाद रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्टार नाईट का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटीओ गठन किया जाएगा।


उप मंडल अधिकारी गौरव चौधरी ने बताया कि इस खेलों के आयोजन को लेकर विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत सभी 59 पंचायत का अलग-अलग क्लस्टर बनाया जाएगा। 15 सितंबर से इन क्लस्टरो में महिला मंडलों  के सांस्कृतिक कार्यक्रमों व युवक मंडलों के द्वारा विभिन्न खेलो की प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमो  को  उनको 2 अक्टूबर सील उत्सव के आयोजन पर पुरुस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा सीर उत्सव के माध्यम से विभिन्न प्रकार के खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा 
 आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर डीएसपी चंद्रपाल नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्याम शर्मा पार्षद कपिल शर्मा, मदन, कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad