मल्टी टास्क वर्कर लोक निर्माण विभाग घुमारवीं उपमंडल से प्रधान पद बने गौरव
अजय शर्मा भराड़ी---///
उपतहसील भराड़ी के लोक निर्माण विश्राम गृह भराड़ी में मल्टी टास्क वर्कर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों का ज़िला बिलासुपर महासंघ के अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में घुमारवीं कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ।जिसमें सर्वसम्मति से भराड़ी ,हटवाड़ व दधोल डिवीजन से कार्यकारणी सदस्य व पदाधिकारी चुने गए।
जिसमें घुमारवीं उपमंडल से प्रधान पद के लिए गौरव ,उप प्रधान पद पर पंकज को चुना गया।उसी कड़ी में घुमारवीं मंडल की तीनों सब डिवीजन पर भराड़ी से गौरव ,हटवाड़ से अभिषेक व दधोल से अमित को कमान सौंपी गई साथ ही तीनो सब डिवीजन भराड़ी से उप प्रधान पद पर मनीष ,हटवाड़ हैप्पी चंदेल व दधोल से असलम को नियुक्ति दी गयी।उसी के साथ कार्यकारिणी वित्त सचिव यशोदरा कुमारी व अनिता कुमारी को चुना गया।
नव नियुक्त प्रधान गौरव ने बताया कि हमारी सरकार से मल्टी टास्क वर्क्स लोक निर्माण विभाग के लिए रेगुलर पॉलिसी लायी जाई ताकि हमारी आजीविका सही से चल सके साथ ही न्यूनतम मजदूरी तय कर दी जाए ।साथ ही उन्होंने जल्द ही कार्यकारिणी विस्तार की बात भी कही ताकि सभी एक जुट होकर अपनी मांगों को सरकार व प्रशासन तक पहुंचा सके।