शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी का दूसरा जत्था मणिमहेश के लिए
रवाना
अजय शर्मा भराड़ी--///
शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी का दूसरा जत्था कमेटी प्रधान मनोहर लाल शर्मा की अगुवाई में रवाना किया।इस जत्थे में 22 लोगों का दल गया।समिति प्रधान मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि इस बार 25वां लंगर मणिमहेश में लगाया गया है ,उन्होंने बताया कि दुनाली में यह लंगर सेवा की जा रही है ,जिसमे सैंकड़ो शिव भक्त भोजन व स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले रहे है।उन्होंने कहा कि शंकर सेवा एवं लंगर समिति द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया जाता है ,जिसमें रक्तदान शिविर ,निर्धन अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए योगदान ,बीमार अक्षम लोगों की सहायता की जाती है।शिव भक्तों ने बाबा बर्फानी के जयकारों के साथ जत्थे को रवाना किया।राधा अष्ठमी के शाही स्नान के बाद लंगर का समापन होगा।