भराडी के व्यपारियो ने जताया व्यपार मंडल की निष्क्रियता पर रोष
Type Here to Get Search Results !

भराडी के व्यपारियो ने जताया व्यपार मंडल की निष्क्रियता पर रोष

Views

भराडी के  व्यपारियो ने जताया  व्यपार मंडल की निष्क्रियता पर रोष

उपतहसील भराड़ी के तहत बाजार बाड़ा दा घाट व भराड़ी के स्थानीय व्यापारियों ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह भराड़ी में आम सभा का आयोजन किया। पिछले लगभग आठ वर्षों से व्यापार मंडल की कोई सभा न बुलाने और कोई भी गतिविधि ना होने की वजह से स्थानीय व्यापारियों में काफी रोष दिखा और उन सभी ने व्यापार मंडल प्रधान के खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव रखा। तत्काल में बुलाई इस बैठक में स्थानीय व्यापारियों ने अपनी हाज़िरी दर्ज की व एक मत में पूर्व कार्यकारिणी का विरोध किया।


इस बैठक में सभी दुकानदारों ने वरिष्ठ व्यावसायी अमरनाथ शर्मा को बैठक का अध्यक्ष नियुक्त किया व कार्यवाही को अमल में लाया। वरिष्ठ व्यापारियों ने बताया कि पिछले काफी समय से व्यापारमंडल द्वारा सक्रियता नही दिखाई । पहले व्यापार मंडल का चुनाव मतदान द्वारा किए गया था । परतुं लगभग आठ वर्षों में कोई भी आम सभा नही हो पाई और न सदस्यता शुल्क के बारे में कोई चर्चा हुई । जिसके लिए तत्काल में ही यह बैठक बुलाई गई व सभी दुकानदारों को फोन से सूचना देकर सूचित किया गया । जिसमें काफी संख्या में व्यापारी बैठक में पहुंचे । वर्तमान प्रधान को भी फोन के माध्यम से बुलाया गया । परतुं उन्होंने आने में असमर्थता जताई । सर्वसम्मति से शनिवार 21 सितंबर को शाम 4 बजे लोक निर्माण विश्राम गृह में आगामी बैठक आयोजित की जाएगी।


   वरिष्ठ व्यवसायी पृथी सिंह ठाकुर ने कहा कि सभी ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने की मांग रखी है और शनिवार को आगामी प्रकिया अमल में लाई जाएगी । सर्वसम्मति से जो निर्णय होगा उसको ही कार्यवाही में लाया जाएगा।



  इस विषय पर व्यापार मंडल प्रधान चांद खान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे बैठक की सूचना नहीं थी और तत्काल में जब फोन के माध्यम से मुझे सूचना मिली उस समय मैं किसी काम में व्यस्त था और  मैं बैठक में नही जा पाया और शनिवार को जो बैठक रखी गयी है उस दिन भी मैं किसी निजी कार्य की वजह से यहां उपस्थित नही हो पाऊंगा। आगामी निर्णय कमेटी को पूछकर ही लिया जाएगा । इस बैठक में अमरनाथ शर्मा ,पृथी सिंह ठाकुर , संजीव कुमार चौधरी , सोहन लाल ,अनूप शर्मा ,संजीव ठाकुर, शशि भूषण ,दूनी चंद ,पंकज कुमार , राजेश शर्मा ,अजय कुमार ,कामराज ,कमल कुमार ,सुशील कुमार , पृथी चंद शर्मा ,सुनील कुमार , दीनानाथ , रमेश चौधरी , अनिल ठाकुर , बलदेव लखनपाल , रामलाल गर्ग , बबलू , राकेश सोनी , सुनील राणा, अशोक शर्मा , मिंटू , अमरजीत , बलिराम चौधरी , चेतन भाटिया , बलवीर सिंह चौधरी, रुपलाल धीमान संजीव ठाकुर, मनीष शर्मा ,मोंटू,चमन,जनक सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad