अमिता चौधरी ने संभाला घुमारवीं थाने का कार्यभार
वर्तमान समय में नशे के बढ़ते प्रभाव को खत्म करने के लिए नशा माफिया को जड़ से खत्म करना ही मुख्य लक्ष्य रहेगा । यह कहना है घुमारवीं थाना की नई थाना प्रभारी अमिता चौधरी का। थाना प्रभारी अमिता चौधरी ने कहा कि नशे की बढ़ती गंभीर समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए जल्द ही एक योजना तैयार की जाएगी।
इससे पहला अमिता चौधरी ऊना व शाहतलाई क्षेत्र में कार्य कर चुकी हैं ।अमिता चौधरी कांगड़ा जिले के नूरपुर गांव के रहने वाले हैं। उनकी स्कूली शिक्षा गांव नूरपूर में हुई है ।
घुमारवीं क्षेत्र के संदर्भ में उन्होंने यहां पर नशे के बढ़ते प्रभाव को खत्म करने के लिए लोगों से अपील की है कि पुलिस का सहयोग करें और कानून का पालन करें। इसके अलावा अवैध खनन करने वालों पर सिकंजा कसा जाएगा।उन्होंने कहा के शहर में कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम की समस्या है इसको योजना बद्ध तरीके से ठीक कर दिया जाएगा। टैृफिक नियमों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा, ताकि दिन प्रतिदिन बढ़ रहे सड़क हादसों पर रोक लग सके। उन्होंने लोगों से आहवान किया है कि नशे को खत्म करने में पुलिस का पूर्ण सहयोग करें। यदि कहीं भी नशे के सौदागरों का जानकारी हो तो तुंरत पुलिस को इसकी सूचना दें।