अर्की पुलिस ने चोरी के आभूषण घुमारवी के सुनार से बरामद किये
सोलन जिला के अर्की थाना पुलिस टीम द्वारा वीरवार को घुमारवीं में दी गई दबिश में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी के आभूषण घुमारवी के सुनार से बरामद कर लिए हैं। ऐसे में अब चोरी के आभूषण खरीदने के मामले में सुनार पर भी कानूनी करवाही शुरू ही गई है। अर्की पुलिस ने घुमारवी से पांच तोले सोना व 204 ग्राम चांदी कब्जे में ले लिया है।
बता दें कि करीब दो माह पहले अर्की थाना के तहत ढलोग गांव में एक रिहायशी घर से लाखों रुपये के आभूषण चोरी हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कुछ जांच शुरू कर दी थी। अर्की पुलिस ने चोरी के आरोप में बिलासपुर जिला से सम्बंध रखने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि उन्होंने चोरी किये आभूषण घुमारवी में बस स्टैंड को जाने वाली सड़क पर स्थित एक सुनार को बेचे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम एक आरोपी को साथ लेकर वीरवार शाम को घुमारवी पहुंची थी। पुलिस ने चोरी के आरोपी की शिनाख्त के आधार पर सुनार की दुकान इन दबिश दी। जहां पर सुनार ने कबूल किया कि उसने आभूषण खरीदे हैं।
पुलिस ने सुनार से पांच तोले सोना व 204 ग्राम चांदी बरामद कर लिया। लेकिन अब तो सुनार द्वारा इन आभूषणों को पिघला चुका था।सूत्र बताते हैं कि इससे पहले भी उक्त सुनार अन्य जगह हुई चोरी के आभूषणो की खरीद के मामले में पुलिस की जांच मे आ चुका है। ऐसे में शहर में सुनार द्वारा चोरी के आभूषण की खरीद करना चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं पुलिस उपाधीक्षक दालडाघाट संदीप कुमार ने बताया कि अर्की थाना क्षेत्र के तहत एक रिहायशी घर से हुई लाखों रुपये के गहनों की चोरी के मामले में घुमारवी स्थित सुनार की दुकान से सोना व चांदी बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल सुनार को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है। इसके बाद सुनार के खिलाफ नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।