सिविल अस्पताल घुमारवीं में डॉक्टर महेश जसवाल ने खंड चिकित्सा अधिकारी के रूप में किया पदभार ग्रहण
घुमारवीं।
सिविल अस्पताल घुमारवीं में डॉक्टर महेश जसवाल ने खंड चिकित्सा अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया है। डॉ जसवाल हमीरपुर के रहने वाले हैं तथा सचिवालय से स्थानांतरित होने के बाद उन्होंने इस पदभार को संभाला है। बताते चले कि सिविल अस्पताल में पिछले काफी समय से खंड चिकित्सा अधिकारी का पद खाली चला हुआ था।
लेकिन अब सरकार द्वारा इस पद पर डॉक्टर महेश जसवाल की तैनाती कर दी गई है ।कार्यभार संभालने के साथ ही उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही मरीजों से मिलकर उनके कुशलक्षेम पूछा। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल के प्रति अपनी कई प्राथमिकताओं को साझा करते हुए अस्पताल मैं बेहतर व्यवस्था बनाए जाने की बात कही। साथ ही अस्पताल में जो कमियां हैं उन्हें भी दूर करने के लिए उचित कदम उठाने की बात की।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में सबसे ज्यादा परेशानी मरीज के साथ आये तीमारदारों को उठानी पड़ती है इसलिए अस्पताल में ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी मरीज के साथ आए तीमारदारों को अस्पताल में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा अस्पताल आने वाले मरीजों में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के प्रति अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में जल्द से जल्द स्त्री रोग, शिशु रोग व फिजिशियन के रिक्त चल रहे पदों को भरना अपनी पहली प्राथमिकता बताया। ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वस्थ व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा ।जिसके लिए उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों के साथ निरंतर बैठकर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी जायजा लिया है। डॉक्टर जसवाल का कहना है कि वह कोशिश करेंगे कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सके ।इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही संस्थाओं को और बेहतर बनाए जाने की बात कही। ताकि लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा सके।