राष्ट्रीय पोषण अभियान तथा मिशन शक्ति के अंतर्गत एकदिवसीय शिवर का आयोजन
जिला बिलासपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग , निदेशालय महिला एवं बाल विकास के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी घुमारवीं रंजना शर्मा की अध्यक्षता में पोषण माह तथा मिशन शक्ति से संबंधित एक दिवसीय शिविर का आयोजन घुमारवीं में कोट पंचायत में किया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषाहार की प्रदर्शनी लगाई गई तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की गई जिसमें प्रथम द्वितीय वह तृतीय स्थान पर आने वाली प्रतिभागियों को बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजना शर्मा तथा पंचायत प्रधान सोमा देवी के द्वारा पुरस्कार दिए गए। खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं के कार्यालय से आई हुई टीम के द्वारा सभी ग्रामीण महिलाओं की रक्त जांच की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजना शर्मा ने बताया कि सन 2015 में राजस्थान के झुंझुनू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पोषण अभियान की शुरुआत भारत को कुपोषण मुक्त करने के लिए की गई थी उसके बाद देश भर में 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक हर वर्ष पोषण माह मनाया जाता है जिसमें गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तथा लोगों को पौष्टिक आहार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जाता है। अभियान के तहत किशोरों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वस्थ खानपान सहित खानपान में स्थानीय उत्पादों को शामिल करने के लिए जागरूक किया।कार्यक्रम में उपस्थित मिशन शक्ति टीम से शिल्पा शर्मा जेंडर स्पेशलिस्ट ने लोगों को मिशन शक्ति के दो भागों संबल तथा सामर्थया के बारे में बताया संबल का उद्देश्य महिलाओं तथा बच्चियों की सुरक्षा करना है जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन और नारी अदालत सम्मिलित हैं तथा सामर्थया का उद्देश्य महिलाओं तथा बच्चियों के सशक्तिकरण से संबंधित है जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, शक्ति सदन, सखी निवास, पालना व जेंडर बजटिंग सम्मिलित है।
एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से आए हुए अधिकारियों ने महिलाओं को कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी, इसी के साथ कार्यक्रम में मौजूद सेवानिवृत्ति डीएसपी श्री रविंद्र ठाकुर तथा अधीक्षक अमरनाथ शर्मा ने महिलाओं तथा बच्चों को अपनी पंचायत को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर शकुंतला ने महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु जागरूक किया तथा महिलाओं को योगासन भी सिखाए गए। वृत्त पर्यवेक्षक शकुंतला देवी ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथि गणों तथा स्थानीय जनता का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर स्थानीय सेवानिवृत्ति डीएसपी रविंद्र ठाकुर, अधीक्षक अमरनाथ शर्मा, पंचायत प्रधान, वार्ड मेंबर, महिला मंडल प्रधान एवं सचिव , वृत्त पर्यवेक्षक शकुंतला देवी , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, स्थानीय महिलाएं वह बच्चे उपस्थित रहे।