Baramulla Encounter: हिमाचल के फौजी जवान अरविंद सिंह कश्मीर में शहीद, बारामुला एनकाउंटर में दिया बलिदान, डेढ़ साल का बेटा पीछे छूटा
हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के एक और लाल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. कश्मीर के बारमुला में आतंकियों से एनकाउंटर में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिपाही अरविंद सिंह शहीद हो गए हैं. बीते शुक्रवार को वह एनकाउंटर (Baramulla Encounter) में घायल हो गए थे और बाद में शहीद हो गए. सिपाही अरविंद सिंह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृहक्षेत्र नादौन के हथौल गांव के रहने वाले थे.
जानकारी के अनुसार, जानकारी के अनुसार, शहीद अरविंद सिंह के भाई भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं. दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और उनका एक डेढ़ साल का बच्चा भी है. अरविंद हमीरपुर के नादौन के कांगो के हथौल के रहने वाले थे. फिलहाल, परिवार को सूचना मिली है और सूचना के बाद इलाके में शौक की लहर दौड़ गई है.
गौरतलब है कि कश्मीर के बारमूला के तपर इलाके में यह एनकाउंटर बीते 24 घंटे से चल रहा है. इस एनकाउंटर में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हुए हैं. जबकि दो अन्य घायल हैं. सेना ने अब तक 3 आतंकियों को ढेर भी किया है. सेना की तरफ से मिली आधिकारिक जानकारी में अपने दो जवानों की शहादत पर अफसरों ने शोक जताया है