जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आंतकियों के साथ मुठभेड़ में सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ के हाब्बन क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले लायंस नायक प्रवीण शर्मा (26) शहीद हो गए हैं। शनिवार दोपहर को शुरू हुई इस मुठभेड़ में हाब्बन के पालू गांव के शहीद प्रवीण शर्मा ऑपरेशन रक्षक का हिस्सा थे। देर शाम भारतीय सेना ने शहीद प्रवीण के परिवार को उनकी शहादत की सूचना दी। वहीं सिरमौर प्रशासन को फर्स्ट पैरा के प्रवीण शर्मा की शहादत की सूचना मिल गई थी, जिसके बाद शहीद के परिवार से भी संपर्क किया गया।
सोमवार को पार्थिव शरीर के घर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। शहीद प्रवीण अपने पीछे मां रेखा शर्मा और पिता राजेश शर्मा को छोड़ गए हैं। उधर, सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक रिटायर्ड मेजर दीपक धवन ने कहा कि जवान की शहादत का संदेश मिला है। परिवार को सूचना सेना ने दे दी थी। डी.सी. सुमित खिमटा से भी उचित कार्रवाई के निर्देश मिले हैं। प्रशासन की टीम और सेना की टुकड़ी शहीद के पैतृक गांव पहुंच रही है।