गांव लढ़यानी में सावन माह में खीर के भंडारे का किया आयोजन
अजय शर्मा भराड़ी---///
उपतहसील भराड़ी के गांव लढ़यानी में सावन माह में खीर के भंडारे का आयोजन किया गया।इस भंडारे में ग्रामीणों व आते जाते वाहनों व राहगीरों को खीर का प्रसाद वितरित किया गया।युवाओं द्वारा सावन माह व नवरात्रों में विशाल भंडारे का आयोजन हर वर्ष किया जाता है और इस वर्ष भी सावन माह में खीर का भंडार लगाया गया ,शिव के सावन माह में खीर के भंडारे का बहुत महत्व होता है अतः यह भंडारा गांव में लगाया गया ,रात से हो रही भारी बारिश में भी युवाओं द्वारा इस लंगर में बढ़चढ़कर भाग लिया और खीर का प्रसाद वितरित किया।
इस भंडारे का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया गया।इस अवसर पर पहले ठाई मतामन्दिर व शिव को भोग लगाया गया साथ ही गांव,प्रदेश देश व विश्व शांति के लिए प्रार्थना भी की। इस अवसर पर गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा,सेवानिवृत्त कृषि उपनिदेशक रवि शर्मा,यशपाल शर्मा,रजनीश धीमान,रमेश कुमार,संजीव कुमार,विजय कुमार,अंशुल,सनी शर्मा,साहिल,सौरभ,अमन,नवीन कुमार,संजू बोटी,अनिल,पुष्पा,सोनिका,कमला देवी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।