सांसद मोबाईल स्वास्थ्य टीम ने गांव कोट में जाँचा लोगो का स्वास्थ्य
अजय शर्मा भराड़ी--//
ग्राम पंचायत कोट के कोट वार्ड नम्बर 4 में सांसद स्वास्थ्य मोबाइल सेवा द्वारा निशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया।लगभग 70के करीब लोगों ने भाग लिया । जिसमें लगभग 30 लोगों का स्वास्थ्य जांचा और 40 लोगो ने अपने टेस्ट भी करवाए। इनमें शुगर,ब्लड प्रेशर ,ओर्थों के मेडिकल टेस्ट हुए व उनको दवाई दी गयी ,इस अवसर पर सथानीय लोगों विजय,रमेश,नीरज,अभिषेक, कमलेश,अंशुल, आदि ने इस अवसर पर कहा कि सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की दूरगामी सोच है जिसकी वजह से उनकी लोकप्रियता प्रदेश से लेकर देश विदेश तक है और उनके कार्यक्रमों का अनुसरण कर के अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में लागू कर रहे है। उन्होंने कोट में स्वास्थ्य कैम्प करवाने पर धन्यवाद किया। इस मौके पर स्वास्थ्य टीम से डॉ देवेश,लैब टेक्नीशियन आशीष ,फार्मासिस्ट कुसमलता , सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।