गुग्गा जाहरवीर मंदिर लढ़यानी में गुग्गा नवमी के बाद मेले का आयोजन
अजय शर्मा भराड़ी---//
/उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गुग्गा जाहरवीर मंदिर लढ़यानी में गुग्गा नवमी के बाद मेले का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रमीणों ने गुग्गा मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही बाल कुश्तियों व बड़ी कुश्तियों का आयोजन भी किया गया ,जिसमें बच्चों व युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर मेला स्थल पर मनियारी ,झूले व मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों व घर उपयोगी सामान की दुकानें भी लगी थी ,जिसमें ग्रामीणों में खूब खरीददारी की।गुग्गा मंदिर व ग्राम सुधार कमेटी द्वारा मंदिर में हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है और सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए भी भरसक प्रयास किए जाते है।
समापन पर गुग्गा मंदिर की सभी ग्रामीणों ने फेरी ली साथ ही गावँ व देश व विश्व शांति की प्रार्थना की।इस अवसर गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा, डॉ रवि शर्मा,प्रेम सागर,ब्रह्मदास,तिलक धीमान,यशपाल,विजय कुमार,सनी, रत्नेश,रूपलाल,रत्न लाल श्याम सुंदर,रमेश शर्मा, जयकृष्ण,हेमराज शर्मा,सुरेंद्र पाली,विद्या सागर,ओम प्रकाश सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।