विद्यार्थियों के विकास के लिए सामाजिक भागीदारी आवश्यक - रेखा शर्मा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार में शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत (कम्युनिटी इंवॉल्वमेंट) सामाजिक भागीदारी दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत दीनानाथ शर्मा रिटायर्ड प्रिंसिपल तथा मनोहर लाल एसएमसी प्रधान ने छात्रों को को संबोधित किया। समाज की छात्रों से अपेक्षाओं के बारे में चर्चा करते हुए दोनों वक्ताओं ने छात्रों को नशा मुक्ति, लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध सचेत किया व समाज के प्रति छात्रों के कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को समाज से जुड़ने व समाज के उत्थान में योगदान देने के लिए कहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पाठशाला की प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को समाजिक तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के लिए कम्युनिटी पार्टिसिपेशन बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं देश का भविष्य हैं । यदि छात्र सैद्धांतिक तथा व्यवहारिक रूप रूप से मजबूत होंगे तो देश अवश्य प्रगति करेगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डांगर में 8 अगस्त से 17 अगस्त तक शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें पठन-पाठन सामग्री तैयार करवाना, खेल दिवस ,संस्कृति दिवस, पाठशाला पोषण दिवस भी मनाए गए कार्यक्रम का संचालन अनुराधा शर्मा ने किया व यशपाल राणावत, कमला शर्मा, कुलभूषण, पूनम पाठशाला का समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।